Gujarat Polls: There has been tampering in EVMs, claims Hardik Patel after BJP’s win. After Congress’ narrow defeat in Gujarat polls, Patidar Anamat Andolan Samiti (PAAS) leader Hardik Patel alleged that there has been tampering in EVMs in Surat, Rajkot and Ahmedabad.As trends from the Gujarat Assembly election indicated a BJP comeback in Gujarat, heading for a sixth straight term, it was not without a loud rap on its knuckle that the Hardik Patel-led Patidar agitation threatened victories of some of its top Patidar leaders.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के चुनावी नतीजों पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी जुबान खोली. भाजपा को मिल रहे बहुमत पर हार्दिक ने कहा कि यह जीत किसी चाणक्य-वाणक्य की वजह से नहीं बल्कि पैसों के दम पर और कई जगहों पर ईवीएम में टैंपरिंग कर ये चुनाव जीती है.हार्दिक पटेल ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि बात हार-जीत की नहीं है, लेकिन पाटीदारों के क्षेत्र में जहां सभाओं में इतनी भीड़ आती है और पटेल समुदाय के भी एक लाख से अधिक वोट हैं, वहां ये सब कैसे हुआ. दूसरी एक बड़ी बात है कि कई सारी ईवीएम बिना सील हुए विधानसभाओं में खुले थे. ये ईवीएम मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की विधानसभा, मानसा, विशनगर, कामरेज और बराठा के अंदर थे.